Home देश Fast Pairing और 30 घंटे की Battery लाइफ के साथ Redmi Buds 4 Active भारत में लॉन्च

Fast Pairing और 30 घंटे की Battery लाइफ के साथ Redmi Buds 4 Active भारत में लॉन्च

0
Fast Pairing और 30 घंटे की Battery लाइफ के साथ Redmi Buds 4 Active भारत में लॉन्च

Pragati Bhaarat:

रेडमी ने अपने नए ईयरबड्स Redmi Buds 4 Active को भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi Buds 4 Active के साथ कंपनी ने शाओमी पैड 6 को भी लॉन्च किया है। Redmi Buds 4 Active के साथ पहले के मुकाबले अच्छी बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके अलावा ऑडियो क्वालिटी को लेकर भी कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे।

Redmi Buds 4 Active की कीमत

Redmi Buds 4 Active की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है, हालांकि यह लॉन्चिंग ऑफर वाली कीमत है। बड्स की कीमत 1,399 है। इसकी बिक्री 20 जून से शुरू होगी और ऑफर 23 जून तक रहेगा। Redmi Buds 4 Active की बिक्री कंपनी की वेबसाइट, अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर से होगी। Redmi Buds 4 Active को एयर व्हाइट और बास ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Buds 4 Active TWS के फीचर्स

Redmi Buds 4 Active में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर है। इसके अलावा इसमें शाओमी Acoustic Lab द्वारा ट्यून किया हुआ ऑडियो है जिसे लेकर बेहतर ऑडियो एक्सपेरियंस का दावा है। Redmi Buds 4 Active के साथ एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन है जिसे लेकर कॉलिंग के दौरान क्लियर वॉयल का दावा है।

Redmi Buds 4 Active के साथ 30 घंटे के बैटरी बैकअप का वादा है। चार्जिंग केस बड्स को चार बार फुल चार्ज कर सकेगा। Redmi Buds 4 Active में चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है जिससे 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 110 मिनट का बैकअप मिलेगा।

Redmi Buds 4 Active के साथ टच कंट्रोल मिलता है। गेमिंग के लिए इसमें लो लैटेंसी मोड भी मिलता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Redmi Buds 4 Active के साथ IPX4 की रेटिंग मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here