Pragati Bhaarat:
उत्तर प्रदेश के Greater Noida स्थित JIIMS कॉलेज के हॉस्टल में छात्र और Security Guard के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 15 छात्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार देर रात साढ़े 10 बजे हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सिगरेट पीने को लेकर JIIMS कालेज में छात्र और सुरक्षा गार्ड में जमकर लाठी-डंडे चले। Security Guard ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मारपीट की। मारपीट में 15 छात्र घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और 33 लोगों को हिरासत में ले लिया। Police अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। शुरुआती जानकारी मिली है कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्टल में एक छात्र सिगरेट पी रहा था। हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड ने छात्र से सिगरेट पीने से मना किया था।
इसको लेकर छात्र और Guard के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। ecurity Guard ने फोन करके अपने पांच साथियों को मौके पर बुला लिया। हॉस्टल के कई छात्र भी मौके पर आ गए।
दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। छात्रों का आरोप है कि Security Guard लाठी लेकर हॉस्टल के कमरे में घुस गए। छात्रों की जमकर पिटाई की। कई छात्र घटना में घायल हो गए। छात्र Security Guard के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
The post Greater Noida: सिगरेट पीने पर JIIMS कॉलेज के छात्रों और Security Guard में मारपीट, लाठी-डंडे चले first appeared on Indian Live News.