जिला Gwalior प्रशासन ने शुक्रवार की शाम को एक पत्र के माध्यम से अचलेश्वर मंदिर के संचालन के लिए पंजाब नेशनल बैंक के नये खाते को संचालित करने के अधिकार लेखाधिकारी वीरेंद्र शर्मा व माफी ओकाफ के अधिकारी सत्यप्रकाश शुक्ला को दे दिए हैं। इस व्यवस्था से मंदिर के दैनिक भंडार के साथ कर्मचारियों के वेतन समय पर मिलने की व्यवस्था की जाएगी। इस व्यवस्था से फिलहाल दैनिक भंडारे पर छाया संकट टल गया है।
जिला प्रशासन अचलेश्वर मंदिर की व्यवस्था सुधारने के लिए सार्थक कदम उठाने की बजाय वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है।
महाशिवरात्रि के बाद दूसरा बड़ा उत्सव रंग पंचमी मनाई जानी है। रंग पंचमी पर भगवान अचलनाथ राम मंदिर, श्री गिर्राज जी व सनातन धर्म मंदिर में भगवान चक्रधर से होली खेलने के लिये जाते हैं।
अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की : न्यायालय के आदेश से वर्तमान में अचलेश्वर मंदिर का संचालन जिला प्रशासन के हाथ में हैं। कलेक्टर ने मंदिर संचालन के लिये चार सदस्यीय टीम गठित थी। इस टीम ने पिछले एक पखवाड़े में मंदिर की व्यवस्था सुधारने के लिये कोई सार्थक पहल नहीं की है।
तलघर व अलमारी भी नहीं खुलीं
कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने मंदिर के तलघर व अलमारियों को सील कर दिया था। कोर्ट द्वारा नियुक्त किये रिसीवरों ने कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखकर तलघर व अलमारियों को खुलने का आग्रह किया था। किंतु अब तक इनको नहीं खोला गया है। इस विवाद के बाद मंदिर की संपत्ति को सूचीबद्ध नहीं किया जा सका है।
सीएम हेल्पलाइन तेजी से हो शिकायतों का निराकरण
सीएम हेल्पलाइन में ग्वालियर के खराब प्रदर्शन को सुधारने के लिए शनिवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तेजी के साथ हो। तीन दिन में निराकरण का प्रतिशत सुधारा जाए और संतुष्टि के साथ शिकायतें निपटें।
यहां यह बता Gwalior दें कि सीएम हेल्पलाइन को लेकर ग्वालियर जनवरी में 15वें स्थान पर आ गया है और तीन पायदान लुढ़क गया था। वर्तमान में सतुंष्टि के साथ निराकरण का 60 प्रतिशत में से वेटेज स्कोर महज 18 प्रतिशत आ रहा है।