Home देश Karnataka: ‘प्रधानमंत्री मोदी माफी मांगे’, सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में शिवकुमार ने की मांग

Karnataka: ‘प्रधानमंत्री मोदी माफी मांगे’, सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में शिवकुमार ने की मांग

0
Karnataka: ‘प्रधानमंत्री मोदी माफी मांगे’, सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में शिवकुमार ने की मांग

Pragati Bhaarat:

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मांग की है कि सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता को पार्टी से बर्खास्त करने की भी मांग की।

महिला सम्मान से जोड़ा पूरा विवाद
बता दें कि भाजपा के एक नेता बीआर पाटिल ने एक जनसभा के दौरान अपने संबोधन में सोनिया गांधी को विषकन्या बता दिया था। जिस पर खूब विवाद हुआ। अब डीके शिवकुमार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करते हुए कहा कि ‘अगर आपके मन में महिलाओं और मातृत्व के प्रति सम्मान है तो उन्हें (बीआर पाटिल) को पार्टी से बर्खास्त करें। मैं मांग करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी इस मामले में माफी मांगे।’

सोनिया गांधी की तारीफ की
डीके शिवकुमार ने कहा कि ‘अब्दुल कलाम ने भी सोनिया गांधी से प्रधानमंत्री बनने की अपील की थी। उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से इंकार कर दिया और ईमानदार और अच्छे मनमोहन सिंह को 10 साल के लिए प्रधानमंत्री बनाया। वह भारत में पैदा नहीं हुई हैं लेकिन वह फिर भी महान महिला हैं।’ डीके शिवकुमार ने अपने तिहाड़ जेल में बंद रहने के दिनों को याद करते हुए कहा कि सोनिया गांधी वहां उनसे मिलने आईं थी। उन्होंने कहा ‘वह उनके लिए मां के समान हैं।’

पीएम मोदी के खिलाफ दिए बयान पर भी हो रहा हंगामा
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बीते गुरुवार को अपने एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना कथित तौर पर जहरीले सांप से की थी। हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत हमला नहीं बोला था बल्कि भाजपा की विचारधारा के बारे में ये बात कही थी। भाजपा इस बयान को लेकर कांग्रेस और खरगे को घेरने में लगी है। भाजपा ने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here