Pragati Bhaarat:
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मांग की है कि सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता को पार्टी से बर्खास्त करने की भी मांग की।
महिला सम्मान से जोड़ा पूरा विवाद
बता दें कि भाजपा के एक नेता बीआर पाटिल ने एक जनसभा के दौरान अपने संबोधन में सोनिया गांधी को विषकन्या बता दिया था। जिस पर खूब विवाद हुआ। अब डीके शिवकुमार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करते हुए कहा कि ‘अगर आपके मन में महिलाओं और मातृत्व के प्रति सम्मान है तो उन्हें (बीआर पाटिल) को पार्टी से बर्खास्त करें। मैं मांग करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी इस मामले में माफी मांगे।’