Home राज्य गुरदासपुर सेक्टर में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा, सर्च में हथियार बरामद

गुरदासपुर सेक्टर में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा, सर्च में हथियार बरामद

0
गुरदासपुर सेक्टर में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा, सर्च में हथियार बरामद

Pragati Bhaarat:

पंजाब में ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास लगातार जारी है। 24 मार्च को रात 2:28 बजे गुरदासपुर सेक्टर के मेटला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे खदेड़ दिया।

इसके बाद मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक पैकेट खेप बरामद की, जिसे ड्रोन से गिराया गया था। इसमें 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 71 राउंड और .311 लिखे 20 गोला-बारूद थे।

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों, आतंकियों और तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। एक साल में 26 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर 168 आतंकियों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। वहीं, 162 गैंगस्टर मॉड्यूल का पर्दाफाश करने में भी पुलिस कामयाब रही है। आतंकियों से अति आधुनिक हथियार भी मिले हैं। इसके अलावा सरहद पार से आए 30 ड्रोन भी पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से गिराए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा राज्य की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। राज्य को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ी है। 16 मार्च, 2022 से अब तक 13,094 एफआईआर दर्ज कर 17,568 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने केवल एक साल में रिकॉर्ड 863.9 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here