Pragati Bhaarat:
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी, NDA सांसदों के साथ रणनीतिक बैठकें कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं और चुनाव से जुड़े पहलुओं पर सांसदों के साथ चर्चा कर रहे हैं. दिल्ली में बिहार के NDA सांसदों के साथ हुई बैठक में पीएम ने विपक्षी दलों के गठबंधन से लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. इसके अलावा पीएम ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A नहीं ये घमंडियों का गठबंधन है.
2024 के चुनाव के लिए कसी कमर
बता दें कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सांसदों के साथ बैठकें कर रहे हैं. पीएम मोदी ने दिल्ली में बिहार के NDA सांसदों के साथ बैठक की और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ कई पहलुओं पर बात की.
नीतीश पर पीएम का निशाना
वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कम सीटें आने के बाद भी हमने उन्हें तीन बार सीएम बनाया जबकि वो डिजर्व नहीं करते थे. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि हर विषय पर ज्ञान मत बांटिए. सिर्फ अपने-अपने विषय में ही बोलें.
बड़े कॉज के लिए किया त्याग
प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के त्याग और कुर्बानी की बात पर जोर देते हुए कहा कि पॉलिटिक्स में कई बार बड़े कॉज के लिए त्याग करना पड़ता है, कुर्बानी देनी पड़ती है और बीजेपी ऐसा करने में हमेशा सबसे आगे रही है, तत्पर रही है. प्रधानमंत्री ने बिहार के सांसदों को नए-नए आइडियाज और प्रोग्राम के जरिए भी लोगों के साथ मजबूत और गहरे संबंध बनाने की हिदायत दी.