Home अंतर्राष्ट्रीय PM Modi MP : तीसरी बार रीवा दौरे पर पीएम मोदी, पंचायती राज सम्मेलन को करेंगे संबोधित, देंगे ये सौगात

PM Modi MP : तीसरी बार रीवा दौरे पर पीएम मोदी, पंचायती राज सम्मेलन को करेंगे संबोधित, देंगे ये सौगात

0
PM Modi MP : तीसरी बार रीवा दौरे पर पीएम मोदी, पंचायती राज सम्मेलन को करेंगे संबोधित, देंगे ये सौगात

Pragati Bhaarat:

PM Modi MP: तीसरी बार रीवा दौरे पर पीएम मोदी, पंचायती राज सम्मेलन को करेंगे संबोधित, देंगे ये सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि सोमवार को तीसरी बार मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दौरे पर हैं। रीवा पहुंचने से पहले पीएम ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंचेंगे, जहां से वह रीवा के लिए रवाना होंगे। पीएम रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी 17,000 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 7853 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे। पीएम तीसरी बार रीवा आ रहे हैं, इसके पहले वह मई 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान और दूसरी बार नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने रीवा आए थे।

विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे पीएम
पीएम आज (24 अप्रैल) सुबह करीब 11:30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वह यहां विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। 11:50 बजे पीएम मंच पर पहुंचेंगे। दोपहर 12:10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे।

हितग्राहियों को कराएंगे गृह प्रवेश
पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे। इसके बाद चार समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वर्चुअल माध्यम से ही रीवा-इतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री देश के करीब एक करोड़ 25 लाख लोगों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। दोपहर 12:32 बजे से प्रधानमंत्री का संबोधन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here