Home देश अमित शाह और मान की मुलाकात के बाद ही शुरू हो गई थी तैयारी, ऐसे योजना बनाकर किया काम

अमित शाह और मान की मुलाकात के बाद ही शुरू हो गई थी तैयारी, ऐसे योजना बनाकर किया काम

0
अमित शाह और मान की मुलाकात के बाद ही शुरू हो गई थी तैयारी, ऐसे योजना बनाकर किया काम

Pragati Bhaarat:

पंजाब, 19 मार्च 2023: की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाले वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की घेराबंदी की तैयारी दो मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में मुलाकात के बाद ही शुरू हो गई थी। दोनों नेताओं में करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई थी। बैठक के बाद भगवंत मान ने बताया था कि पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसा जा सकता है।

पुलिस ने पूरी योेजना बनाकर अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई की। 23 फरवरी को अजनाला थाने पर अमृतपाल व उसके समर्थकों के हमले की घटना के बाद से ही बड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही थी। विपक्षी दल मान सरकार को लगातार निशाने पर ले रहे थे। अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के लिए पंजाब सरकार ने पूरे 22 दिन लगाए। इस दौरान उसकी हर गतिविधि पर पैनी नगर रखी गई।

भिंडरावाला से हो रही थी तुलना
23 फरवरी की घटना के बाद से ही अमृतपाल सिंह पूरे पंजाब में घूम-घूमकर भड़काऊ बयान दे रहा था। उसने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक को धमकी दे डाली थी। भारत में सिखों को गुलाम बताते हुए अलग देश की मांग भी की थी। उसकी वेशभूषा और भाषणों को देखते हुए उसकी तुलना जरनैल सिंह भिंडरांवाले से हो रही थी।
विज्ञापन

अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी सतिंदर सिंह, एसएसपी स्वर्णदीप सिंह और एसएसपी जे इलेनचेलियन को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पहले चरण में एसएसपी सतिंदर सिंह ने अमृतपाल सिंह के साथ घूमने वाले लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द किए। वारिस पंजाब के टविटर हैंडलर गुरविंदर सिंह को यूके नहीं जाने दिया गया, उसको कानूनी केस में फंसाया गया।

कार्रवाई के लिए चुना दोआबा का इलाका
डीजीपी गौरव यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि अमृतपाल सिंह के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई मालवा में जाने से पहले ही की जाए। मालवा में अमृतपाल सिंह के साथ बड़ी संख्या में सिख जुड़े हुए हैं, इसलिए दोआबा का इलाका चुना गया। अमृतपाल सिंह को शनिवार चार बजे जिले के कस्बा भदौड़ के बैसाखी वाला गुरुघर में धार्मिक समारोह में शिरकत करने आना था। एक टीम को मोगा में अमृतपाल सिंह के गांव जल्लूखेड़ा के पास तैनात कर गांव को सील किया गया। दो टीमों को महितपुर में तैनात किया गया। सुबह पैरा मिलिट्री फोर्स व पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में बैठकर पूरा रूट तैयार किया। आधी फोर्स नेशनल हाईवे पर तैनात की गई और बाकी को टुकड़ियों में बांटकर नकोदर-शाहकोट मार्ग पर रखा गया।
विज्ञापन

अमृतपाल समर्थक लाए गए जालंधर सीआईए
पुलिस दर्जनभर गाड़ियों में अमृतपाल के समर्थकों को जालंधर सीआईए में लाई है। इनसे यहां पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने गाड़ियों के शीशे रखकर ढके थे। बताया जा रहा है कि अमृतपाल के जिन समर्थकों को गिरफ्तार किया है, उनको जालंधर लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here