spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यPunjab: पाकिस्तान ने ड्रोन से राजस्थान भेजी हेरोइन, पंजाब में पकड़ी गई...

Punjab: पाकिस्तान ने ड्रोन से राजस्थान भेजी हेरोइन, पंजाब में पकड़ी गई 36.9 किलो की खेप, चार तस्कर गिरफ्त में

Pragati Bhaarat:

पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती जिले फाजिल्का के गांव लालो वाली इलाके से 35 पैकेट हेरोइन बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन का वजन 36.9 किलोग्राम है। यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से सरहद पार से राजस्थान में गिराई गई थी। इस खेप को मनप्रीत सिंह, जसपाल सिंह उर्फ गोपी, सुखदेव सिंह व दियालविंदर सिंह निवासी तरनतारन दो सेडान कारों में आगे डिलीवरी देने जा रहे थे। इन कारों का इस्तेमाल राजस्थान से नशीले पदार्थों की तस्करी में किया जाता है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में बड़ी मात्रा में हेरोइन की सप्लाई होनी है। इसके बाद पुलिस ने फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर गांव लालो वाली में नहर के पुल के पास विशेष मुहिम चलाई। वहां चार व्यक्ति पंजाब नंबर की एक कार में बैठकर किसी का इंतजार कर रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। इनके पास से 24.295 किलोग्राम हेरोइन के 23 पैकेट मिले। इन पैकेटों को कार की खिड़की में गत्ते की चादर में छिपाकर रखा गया था।

पुलिस ने तस्करों की पास में खड़ी पंजाब नंबर की एक और सेडान कार को कब्जे में लिया। इसके बाद आरोपियों के बताए ठिकाने पर छापा मारकर पुलिस ने 12.620 किलोग्राम के 12 और पैकेट बरामद किए। डीआईजी फिरोजपुर रेंज रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान में ड्रोन के जरिये राजस्थान में गिराई हेरोइन की खेप की सप्लाई देने आए थे। इनके खिलाफ फाजिल्का थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

पंजाब के लोगों ने मंगवाई थी खेप

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments