Home मनोरंजन करोड़ों में कमाती हैं सबा आजाद, ऋतिक रोशन संग जल्द शादी की चर्चा

करोड़ों में कमाती हैं सबा आजाद, ऋतिक रोशन संग जल्द शादी की चर्चा

0
करोड़ों में कमाती हैं सबा आजाद, ऋतिक रोशन संग जल्द शादी की चर्चा

सबा आजाद इन दिनों बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सबा आजाद और ऋतिक रोशन ने शुरुआत में अपने रिश्ते को मीडिया से दूर रखा।हालांकि, अब वह खुल्लम-खुल्ला ये दोनों अपने प्यार का इजहार करने से बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि सबा आजाद पेशे से क्या हैं, लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको सबा आजाद कहां से ताल्लुक रखती हैं और उनकी टोटल इनकम क्या है।

दिल्ली की रहने वाली हैं सबा आजाद

सबा आजाद का जन्म दिल्ली में 1 नवंबर 1990 में हुआ था। बचपन से ही उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में थी। उन्होंने दिल्ली में अपनी स्कूलिंग पूरी कर थिएटर ज्वाइन किया और साल 2008 में फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने राहुल बोस के साथ काम किया।

हालांकि,सबा को असली पहचान साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ से मिली थी। सबा आजाद बॉलीवुड के अलावा कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में वह सोनी लिव की फिल्म ‘रॉकेट बॉयज’ में नजर आई थी। इस फिल्म में सबा आजाद की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

खुद का चलाती हैं बैंड

सबा आजाद को एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी काफी दिलचस्पी है और वह एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ ‘मैडब्वॉय/मिंक’ का बैंड भी चलाती हैं। सबा आजाद शाहिद कपूर की फिल्म ‘शानदार’, ‘कारवां और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी।

सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो सबा आजाद उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाम सबा सुल्तान आजाद से सबा सिंह ग्रेवाल करने का निर्णय लिया था।

करोड़ों की है सबा आजाद की नेटवर्थ

सबा आजाद कमाई के मामले में किसी भी एक्ट्रेस से पीछे नहीं हैं। उन्होंने साल 2010 में खुद की एक थिएटर कंपनी खोली थी, जिसका नाम उन्होंने ‘द स्किन्स’ रखा था। अपने थिएटर में उन्होंने जो पहला प्ले बनाया था उसका टाइटल ‘लवप्यूक’ था।

उनकी नेटवर्थ की बात करें तो सबा आजाद की सालाना कमाई 5 से 7 करोड़ की है, जो वह अपने म्यूजिक बैंड, अपने थिएटर, फिल्मों से कमाती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सबा आजाद और ऋतिक रोशन इस साल नवंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here