आज आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि जीपीएस इंटरनेशनल स्कूल की ओर से एसआरबी स्कूल में शहर के नामी स्कूलों ने भी भाग लिया।
प्रतिस्पर्धा हेतु गए विद्यार्थी जिन्होंने GK Competition में महक माहौर ने प्रथम स्थान एवं परिधि सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों ने खो-खो और कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इस प्रतिस्पर्धा में (अनामिका शर्मा, प्रियांशी शर्मा, मानसी जादौन, रोहित ,साहिल,आशीष, जतिन ,चंद्रशेखर, प्रिंस ठाकुर ,शिवांगी माथुर, भावना ,निशा, महक ,परिधि ,रुद्राक्षी, प्रियंका गांधी ,गुनगुन शर्मा ,श्वेता ,खुशी कुमारी )आदि विद्यार्थियों का
सराहनीय प्रयास रहा जिसके लिए स्कूल प्रशासन की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद वे इसी प्रकार से विद्यालय (जीपीएस इंटरनेशनल स्कूल )का नाम रोशन करते रहे और आगे बढ़ते रहें।