spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशUP में आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रोत्साहन राशि देने के दिशा-निर्देश जारी*

UP में आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रोत्साहन राशि देने के दिशा-निर्देश जारी*

*UP में आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रोत्साहन राशि देने के दिशा-निर्देश जारी*

उत्तर प्रदेश सरकार ने पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के लिए मासिक प्रोत्साहन देने संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस बारे में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है. इसके तहत मासिक प्रोत्साहन मापदंड तय किए गए हैं.

आंगनबाड़ी वर्कर के लिए पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करना और लाभार्थियों का डाटा अपलोड करना अनिवार्य किया गया है. लाभार्थियों को घर-घर जाकर टेक होम राशन वितरित करना, आंगनबाड़ी हेल्पर के लिए टेक होम राशन वितरण में सहयोग आदि प्रदान करना भी शामिल है.

शासनादेश के अनुसार, प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 0-6 वर्ष के कम से कम 80% सामान्य और अंडरवेट बच्चों का मापन किया गया हो. आंगनबाड़ी वर्कर के मानदंडों को पूरा करने पर 500 रुपये दिए जाएंगे. इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका के मानदंड पूरा करने पर 250 रुपये दिए जाएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments