spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशRailway : आज रुके प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस, रामबाग तक बने बापूधाम

Railway : आज रुके प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस, रामबाग तक बने बापूधाम

अंटू- Railway जागेशरगंज-चिलबिला-प्रतापगढ़ के दोहरीकरण कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से दो मार्च को निरीक्षण किया जाएगा। इसके चलते प्रयागराज संगम से एक मार्च को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस तथा बस्ती से एक फरवरी को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

प्रयागराज रामबाग तक चलेगी बापूधाम

गोरखपुर होकर जाने वाली 12538/12537 बनारस-मुजफ्फरपुर-बनारस बापूधाम द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन एक मार्च से प्रयागराज रामबाग तक किया जाएगा। मुजफ्फरपुर-बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एक मार्च से सोमवार एवं बुधवार को प्रयागराज रामबाग से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर, बनारस से 07.25 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर शाम 6.10 बजे पहुंचेगी।

बनारस-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एक मार्च से सोमवार एवं बुधवार को मुजफ्फरपुर से शाम 7.35 बजे प्रस्थान कर बनारस से 06.10 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 08.30 बजे पहुंचेगी।

सम्मानित किए गए सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मी

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह ने 28 फरवरी Railway को सेवानिवृत्त हुए सहायक अभियंता दिनेश कुमार उपाध्याय को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्मिक विभाग में आयोजित एक अन्य समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले 13 अराजपत्रित रेलकर्मियों को कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में मुख्य कार्मिक अधिकारी, आईआर अवधेश कुमार ने सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments